NOW HINDUSTAN. Korba. चांपा जंक्शन होने के कारण कोरबा जिले के यात्रियों को चांपा रेलवे स्टेशन ट्रेन में यात्रा करने के लिए आना-जाना पड़ता है। जनहित में परिवहन विभाग द्वारा निजी बसों को कोरबा-चांपा यात्री ले जाने के लिए तीन फेरा करीबन 14 बसों को परमिट प्रदान कि गयी हैं। लेकिन जमनीपाली टोल प्लाजा खुलने के बाद प्रति बस 1000/- रुपये टोल टैक्स प्रतिदिन देना पड़ता हैं, जिससे बस संचालकों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है और बसें बंद होने की कगार पर आ चुकी हैं।
- Advertisement -
विगत् एक माह पहले टोल प्लाजा अधिकारी ने लोकल चलने वाली बसों का पास बनाया था, जिसमें प्रति बस 8100/- रुपये लिया जा रहा था एवं छोटी मिनी बस का 4200/- रुपये प्रतिमाह का पास बना था। लेकिन आरोप लगाया जा रहा हैं कि टोल टैक्स में जो नये मैनेजर आये हैं, उनके द्वारा 40 प्रतिशत ज्यादा पैसा मांगा जा रहा है और 40 प्रतिशत ज्यादा न देने पर निजी बसों का मासिक पास नहीं बनाया जा रहा है।
इस मामले में जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जमनीपाली टोल प्लाजा में जो अनियमितता एवं दादागिरी बलपूर्वक पैसों की मांग की जा रही है उसे रोकने एवं टोल प्लाजा द्वारा पूर्व में जो पास दिया गया था उसी रकम पर बस संचालको को पास दिलवाने की कृपा करें, जिससे यात्रियों को बिना किसी रुकावट के अच्छी सुविधा मिल सके।