NOW HINDUSTAN. Korba. दिनाँक 02/09/25 को सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक कोरबा के आदेशनुसार/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशानिदेश पर महिला सेल प्रभारी निरीक्षक भावना खंडारे के मार्गदर्शन पर महिला प्रधान आर बेनेदिक्ता गलोरिया बैंक, महिला आर प्रतिभा राय अनुसुइया भानु ,बिंदेश्वरी साहू, समाज सेविका आर ओमप्रकाश निर्मलकर के उपस्तिथि में आज आई टी आई रामपुर के महिला हॉस्टल/आई टी आई कालेज मे बच्चों को गुड टच बैंड टच से के साथ बलिकाओ से संबंध कानून की जानकारी व मार्शल आर्ट्स व ऑनलाइन शिकायत करने के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया । इस अवसर पर लगभग सभी 150बच्चे उपस्थित रहे।