विशालकाय अजगर ने मुर्गियों को बनाया अपना शिकार,भोजन के लिए पहुंचा बड़े में …….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा पोड़ीबाहर क्षेत्र मे मकान मालिक जब मुर्गियों को दाना देने गया तो देखा कि एक विशालकाय अजगर मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा है। मकान मालिक ने इस घटना की सूचना तत्काल रेस्क्यू टीम को दी, जिसे बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार पोड़ीबाहर क्षेत्र मे एक व्यक्ति पूरे परिवार के साथ निवास करता है, उन्होंने अपने घर मे मुर्गियाँ पाल रखी हैं, रात को जब वे मुर्गियों को दाना देने गए तो एक मुर्गी मरी हुई मिली जबकि दो मुर्गी और गिनती में कम मिली, नज़र घुमाकर देखा तो एक किनारे में विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा था, अजगर को देखते ही इस बात को समझते देर नहीं लगी कि अजगर ने ही दो मुर्गियों को निगल लिया है और एक मुर्गी को कुंडली में दबाकर मार दिया होगा।

ऐसे किसी दृश्य देख कर लोग सांप को मारना ही बेहतर समझते हैं, पर अब ऐसा नही होता लोग जागरूक हो गए हैं, लोगों में सांपों के प्रति प्रेम, वन्य जीवों के प्रति दया का भाव होने के कारण लोग मारने के बजाए रेस्क्यू कर के दूर छोड़ देना ज्यादा सही मानते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल कोरबा जिले के वन्य जीव प्रेमी जितेंद्र सारथी को दी। फिर कुछ ही देर में जितेंद्र सारथी घटना स्थल पर पहुंच कर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यु कर थैले में डाला तब घरवालों ने चैन की सांस ली। जिसे बाद में सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया।

Share this Article