ब्रेकिंग न्यूज़- लगातार बारिश से कोरबा के पहाड़ो में भूस्खलन, सतरेंगा-गढ़ उपरोड़ा मार्ग बंद.. देखें वीडियो..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  जिले में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अजगर बाहर से देवपहरी जाने वाले मार्ग पर  गढ़ उपरोड़ा के पास गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया।अचानक  पहाड़ से चट्टानों का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। देखते ही देखते सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है। इसके अलावा यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है, जहां हर रोज सैकड़ों पर्यटक घूमने-फिरने पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क बंद होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

भूस्खलन के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और तुरंत ही इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हो पाया था। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रिय होकर मलबा नहीं हटाता, तब तक आवाजाही ठप रहेगी। लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

भूस्खलन की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मालवा को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है गौरतलब है कि विगत दो-तीन दिनों से लगातार तेज मसाला धार बारिश जिले में हो रही है जिसका ही परिणाम है कि पहाड़ अपने स्थान को छोड़ रहे हैं।

 

Share this Article