सतरेंगा रिसोर्ट में दिखे दो भालू,बिजली गुल होते ही गार्डन में पहुंच जाते हैं जंगली जानवर……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.  जानकारी के अनुसार गत रात्रि सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो जंगली भालू अचानक गार्डन क्षेत्र में घूमते नजर आए।
वहां उपस्थित लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू पास के जंगल से निकलकर सीधे सतरेंगा रिसोर्ट के गार्डन में आ गए और देर तक इधर-उधर खेलते व घूमते रहे। इस दौरान रिसोर्ट में ठहरे पर्यटक और कर्मचारी भयभीत रहे। महिलाओं ने बताया कि सतरेंगा रिसोर्ट क्षेत्र में अक्सर रात को बिजली गुल हो जाती है। अंधेरे का फायदा उठाकर भालू गार्डन में प्रवेश कर जाते हैं। यही कारण है कि महिलाएं शाम 6 बजे के बाद गार्डन की गतिविधियां बंद कर देती हैं।

- Advertisement -

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन जंगली जानवर जंगल से बाहर आकर रिसोर्ट और आसपास की बस्तियों में नजर आते हैं। भालुओं की बढ़ती आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पर्यटकों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। वहीं सतरेंगा रिसोर्ट के कर्मचारियों ने रात में ड्यूटी करने में डर लगने की बात कही। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली भालुओं की संख्या अधिक है। वे भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि गश्त बढ़ाई जाएगी और भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं।

Share this Article