NOW HINDUSTAN. Korba. सरायपाली थाना परिसर में आगामी पर्व ईद और गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपमा आनंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती ललिता मेहेर, तहसीलदार श्रीधर पंडा , उप निरीक्षक असरार अली उपस्थित थे जिन्होंने आए सभी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की एवं आश्वासन दिया गया कि प्रशासन एवं पुलिस की तरफ से त्योहार के विषय में पूरी तैयारी कर ली गई है, तथा कानून तोड़ने वालों लोगों के ऊपर पुलिस नजर बनाई हुई है कानून तोड़ते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुचारु रखा जाएगा।
- Advertisement -
उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 5 सितंबर को ईद एवं 6 सितंबर को गणेश विसर्जन है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के प्रति अभद्र टीका टिप्पणी कोई भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से नहीं करेगा एवं एक दूसरे का पूरा सहयोग त्यौहार मनाने में करेंगे तथा डीजे के आवाज को निर्धारित मानकों में ही रखी जाए तथा शासन गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
बैठक में आए लोगों के द्वारा बताया गया कि सभी त्योहार हम लोग परंपरा के हिसाब से मनाते हैं । एवं अधिकारियों को आस्वस्त किया कि सरायपाली पूर्व से ही शांति का प्रतीक रहा है यहां सभी त्योहारों को सभी धर्म के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं ,एक दूसरे धर्म के आदर्शों एवं परंपराओं का सम्मान करते हैं तथा आवश्यक सहयोग शासन एवं प्रशासन को करते हैं अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाया जाएगा।
उक्त बैठक में विपिन उबोवेजा, हाजी सईद खान,भोज अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल ,मोहम्मद इरफान शेख, रफीक उल्ला खान, दिलीप गुप्ता , जनाब खान ,अशफाक खान, हेमंत प्रधान ,रोहित प्रधान , मोहम्मद अख्तर मेमन ,राजेश अग्रवाल, आशिक हुसैन, दीपक मखीजा देवराज चौहान, विजय यादव ,राजा बग्गा युवराज गोस्वामी, गंगाराम पटेल, विकास सिंह ,अजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,नितेश प्रधान, कैलाश अग्रवाल समेत लगभग 40 की संख्या में गणमान्यनागरिक, जनप्रतिनिधि , पत्रकार बंधु एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।