कटोही नाला उफान पर * गाडियों को कंधों का सहारा * छात्रों का विद्यालय, आंगनबाड़ी जाना हुआ बंद……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा जिले में हो रही बारिश के कारण पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत कटोही नाला में उफान आने से कई क्षेत्रों के आवागमन पर असर पड़ा हैं। एक छोर से दूसरे छोर व आसपास तक जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। पानी उतरने पर गाडियों को लोगों ने कंधों पर उठा नाला पार किया।
हो रही बारिश की वजह से जटगा क्षेत्र का कटोही नाला पानी ओवरफ्लो हो गया। कई घंटे इसमें उफान की स्थिति रही। ग्राम पंचायत पचरा के आश्रित ग्राम अमाओहा में इस वजह से हालात विकट हो गए। बताया गया कि कटोही नाला जटगा से अमाओहा को जोड़ता है। मौजूदा स्थिति में यहां कई घंटे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। भारी बारिश होने से जहां जनजीवन ठप्प हो गया, वहीं अगली चुनौती नाला के उफनाने से पैदा हो गई। सडक संपर्क इस कारण से बाधित हुआ।

- Advertisement -

काफी इंतजार करने के बाद जब बारिश थमी और नाला का जल स्तर कम हुआ तो भी जोखिम कम नहीं हुई। ऐसे में चार-पांच लोगों के सहारे से दोपहिया गाडियों को एक किनारे से दूसरे किनारे ले जाने का काम हो सका, तब कहीं जाकर उनकी उपयोगिता साबित हो सकी। अमाओहा में लगभग 400 से ज्यादा की जनसंख्या है। वहां एक आंगनवाड़ी प्राथमिक और मिडिल स्कूल संचालित हैं। जितने भी हाईस्कूल में पढने वाले बच्चे जटगा जाते है, बरसात के दिनों उनका ही नहीं बल्कि शिक्षको का भी आना-जाना मुश्किल हो गया है।

Share this Article