NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के ग्राम कसनिया में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा हैं की गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ता को रायपुर से हिरासत में ले लिया गया है। इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच/साइबर और कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया हैं।
- Advertisement -
पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। प्रकरण में पुलिस ने पहले ही कुछ कथित आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिसमे कथित आरोपियों को भागने में सहयोग करने वाला शख्स भी शमिल था। तो वही अब इस गिरफ्तारी के पश्चात इनकी संख्या पांच हो गई है। इसे पहले पुलिस ने यूपी निवासी शूटर सहित कोरबा निवासी 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
उक्त घटित घटना विगत दिनों कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसनिया की है, जहां बाइक सवार दो हमलावरों ने एक बंद घर और दुकान पर दो राउंड फायरिंग की थी। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया था। मकान मालिक ने बताया कि घटना के समय वह घर के अंदर थे। गोली की आवाज सुनकर वे घबरा गए। उनकी बहन और पिता दरवाजे के पास खड़े थे। एक गोली दुकान के शटर पर तो दूसरी मुख्य दरवाजे पर लगी।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस फायरिंग की सुपारी मात्र 10,000 रुपये में दी गई थी। पहले योजना थी कि पीड़ित के पैर में गोली मारी जाए, लेकिन बाद में पूरा कांट्रैक्ट घर पर फायरिंग करने के लिए बदल दिया गया। इसके लिए एक शूटर को उत्तरप्रदेश से बुलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कई कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी से मामले की जड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। पूछताछ जारी है और पुलिस को विश्वास है कि इससे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।