NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद 2025 का चुनाव 30 सितंबर को संपन्न होना है जिसके लिए प्रदेश भर से 105 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हम बात करें कोरबा जिले के तो यहां पर 11 प्रत्याशी मैदान में है जो छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद के सदस्य बनने के लिए प्रयासरत है। मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा । कोरबा जिले के 1419 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । जिसमे पाली क्षेत्र से 42 मतदाता अधिवक्ता पाली में ही मतदान करेंगे साथ ही हरदीबाजार के 37 मतदाता भी अपना बहुमूल्य वोट पाली में ही डालेंगे। वही पोदीउपरोड और पसान के अधिवक्ता कटघोरा में वोट डालेंगे यहाँ कुल 237 मत डाले जाएंगे।
- Advertisement -
प्रदेश भर के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव में कोरबा जिले से 11 प्रत्याशी समेत 105 प्रत्याशी मैदान में है । जिले के 11 प्रत्याशी में अधिवक्ता बृजेश कुमार शुक्ला,अधिवक्ता अशोक तिवारी, डीपी महिलांगे , रविंद्र पाराशर, अब्दुल रहमान ,निखिल शर्मा, सुरेश शर्मा , राजेश कुमार ,मानसिंह यादव, शशिकांत सोनकर, शिव शंकर भारती समेत 105 प्रत्याशी मैदान में है। लगभग एक माह के बाद ही परिणाम सामने आ पाएंगे की छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद के 25 सदस्य कौन होंगे इस चुनाव में प्रत्येक अधिवक्ता को कम से कम पांच मत अनिवार्य रूप से डालने होंगे और अधिकतम 25 मत डाले जा सकेंगे अब देखना है कि किनकी किस्मत मतपेटी में कैद होती है। हर बार कोरबा जिले को राज्य में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है इस बार कितने लोग चुनकर सामने आते हैं यह आने वाला समय बताएगा
