गरबा गीत “मईया गरबा खेलन को आई” को लोगों का मिल रहा भरपूर साथ …… …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ गीत संगीत की धूम  आज पूरे प्रदेश में ही नहीं वर्णन देशभर में गूंज रही है खासकर माता की भक्ति के गीत पूरे देश में छाए हुए हैं। इसी कड़ी में नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्ति गीतों की लहर सभी तरफ फैली हुई है. माता भक्ति गीत, जस गीत, गरबा गीत यूट्यूब पर देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक गरबा गीत “मईया गरबा खेलन को आई” चैनल “GS productions” मे रिलीज हुआ है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। हर गरबा पंडालों में लोग इस गीत पर जमकर थिरक रहे है। खासकर महिलाओं व युवा इस गीत पर रील भी बना रहे हैं।

- Advertisement -

इस गरबा गीत के गीतकार, वीडियो डायरेक्टर,  डीओपी व एडिटर : मुकेश स्वर्णकार निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने कई हिंदी व छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण कर यहां की संस्कृति का प्रचार किया है. संगीतकार राघवेंद्र वैष्णव स्वर है निखिल व प्रीति सोनी का
गाने का कांसेप्ट है कि माँ महामाया अपने 9 रूपों में मंदिर प्रांगण में उतर कर आती हैं व गरबा खेल रही हैं. इसका वर्णन गीत में बड़ी खूबी से किया गया है.

Share this Article