NOW HINDUSTAN. Korba. दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजा की परंपरा सनातन धर्म में पुरातन काल से चली जा रही है। आज के इस परिवेश में हर जिले के पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में इस परंपरा को निभाते हैं। इस खास दिन में सेना व पुलिस बल के पास जो भी हथियार होते हैं, उनकी प्रदर्शनी लगा उनकी पूजा की जाती है।
- Advertisement -
इसी कड़ी में मुंगेली जिले स्थित पुलिस लाइन में भी मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा इस परंपरा को निभाया गया । पूरे विधि विधान के साथर शस्त्र पूजा कर जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। शस्त्रों की पूजा करने के पश्चात पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किया।

पुलिस अधिकारियों ने भी की हवाई फायरिंग
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। शस्त्रों की पूजा करने के बाद हवाई फायर भी किया। मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला पुलिस बल में तैनात सभी,एएसपी, सीएसपी, डीएसपी और थानेदार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर शस्त्र पूजा की। इस दिन एक तरह से हथियारों की टेस्टिंग भी हो जाती है। इस अवसर पर सभी थाना चौकी मैं भी पुलिस जवानों ने हथियारों की पूजा कर विजयदशमी पर्व की एक दूसरे को बधाई दी।

संध्या के समय रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी दशहरा मैदाने में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि लोग आराम से रावण दहन कार्यक्रम का आनंद उठा सके।