धरना से पहले नजरबंद किए गए ननकी राम और उनके सारे समर्थक, शाम को छोड़े गए………

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba.   रायपुर/कोरबा। प्रशासनिक कामकाज और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाए जा रहे बेरुखीपूर्ण रवैया और उनके निजी लोगों पर किए जा रहे प्रशासनिक हमले को लेकर नाराज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। आज वे राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। उनके कुछ समर्थकों को सरस्वती नगर थाना में रखा गया फिर बाद में कोतवाली थाना ले जाया गया। समर्थक महिलाओं को एक स्टेडियम में रखा गया। स्वयं ननकीराम कंवर को गहोई भवन में नजर बंद कर हाउस अरेस्ट किया गया। शाम 4 बजे समर्थकों को थाने से छोड़ा गया वहीं ननकीराम को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से मिलने की बात कह कर प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन में बिठाकर उन तक पहुंचाया।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री से तो मुलाकात नहीं हो सकी किंतु प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव् से उनकी अच्छी खासी संतोषपूर्ण चर्चा हुई।

इस बैठक से निकलने के बाद वे स्थानीय मीडिया से रूबरू हुए और बातों को रखा। ननकीराम कंवर जिस विषय के लिए धरना देने वाले थे,उस विषय में चर्चा के पश्चात वे पूर्ण रूप से आश्वस्त नजर आए कि आगामी दिनों में कार्रवाई होकर रहेगी। श्री कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी, वे किसी कार्य में व्यस्त हो गए किंतु मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो हमारे पास विकल्प हैं, मैंने बहुत से लोगों को ठीक किया है। यह तो आप सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में मंत्री रहा। ननकीराम ने जो काम किया है वह कोई मिनिस्टर किया हो तो बताएं। मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री रहते एग्रीकल्चर में 27 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद देने का काम किया, गृहमंत्री रहा तो 7 साल तक अपराधों में कमी होती चली गई। उन्होंने कहा कि हमने कुछ कार्य किए हैं, जनता के लिए भी काम किए हैं। श्री कंवर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर हमलावर होते हुए कहा कि डॉ. रमन हराने नहीं आता तो…..इनको पार्टी से निकाल देना चाहिए, पार्टी विरोधी काम करके उन्होंने हराने का काम किया है। श्री कंवर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिला है कि कार्रवाई करेंगे, मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने में विलंब हो सकता है सरकार को समय तो लगेगा ही और कार्रवाई नहीं हुई तो अगला कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष की बात नहीं मानेंगे तो किसकी मानेंगे, मुझे धरना देने से पहले कमरे में बंद करके रख लिया गया पुलिस को मुझ पर विश्वास नहीं था इसलिए किडनैप करके रखा मतलब कमरे में बंद करके रखा लेकिन मैं यहां से कार्रवाई के प्रति आश्वस्त होकर जा रहा हूं। इस दौरान उनके पुत्र संदीप कंवर, विशेष सहयोगी राममनोहर सोनी,अनिल चौरसिया व अन्य समर्थक भी उपस्थित रहे।

ननकी राम कंवर द्वारा धरना दिए जाने का विचार फिलहाल स्थगित कर देने से सरकार सहित स्थानीय प्रशासन ने भी राहत महसूस की है लेकिन देखना होगा कि उनकी मांग के संबंध में आगे किस तरह का निर्णय लिया जाएगा….?

Share this Article