NOW HINDUSTAN. Korba. जानकारी के अनुसार कोरबा जिला पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए एक किशोर बालक सहित दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में ईयर फोन बरामद किए गए हैं।
- Advertisement -
संचालक ने अपनी मोबाइल दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, लैपटॉप और ईयरफोन चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बताया जा रहा हैं की प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के कुशल मार्गदर्शन में मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में टीम ने कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया।