NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा। पौड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में भ्रष्टाचार की गंध चारों ओर फैलती नजर आ रही है। पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भारी वित्तीय अनियमितताएं सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार सरपंच, सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित सड़कों को पंचायत निर्माण दिखाकर लाखों रुपये की निकासी की गई है। यह पूरा खेल इतनी सफाई से रचा गया कि ग्रामीणों को लंबे समय तक इसकी भनक तक नहीं लगी।
- Advertisement -
ग्राम पंचायत लालपुर में मंच निर्माण, सीसी रोड, नाली निर्माण और अन्य विकास कार्यों के नाम पर भारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि कई कार्य कागजों में पूरे दिखा दिए गए हैं जबकि जमीनी स्तर पर निर्माण अधूरा या अस्तित्वहीन है। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग की राशि का भी जमकर दुरुपयोग किया गया है। कार्यस्थल पर न तो कोई वेंडर नियुक्त किया गया और न ही कार्यों का सही माप परीक्षण किया गया।
सूत्रों के मुताबिक सरपंच ने बिना वेंडर रजिस्ट्रेशन के सीधे अपने निजी खातों में लाखों रुपये का लेनदेन किया है, जो स्पष्ट रूप से वित्तीय नियमों का उल्लंघन है। इस पूरे मामले से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जांच की जाए तो करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत लालपुर के सभी निर्माण कार्यों की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।