NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत अजगरबहार में आज पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात देर रात तक माता जागरण एवं जसगीत कार्यक्रम भी संपन्न होगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों एवं शहर से बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन को देखने के लिए पहुंचते हैं। रावण दहन का यह आकर्षक दृश्य लोगों के बीच विशेष उत्साह और आनंद का माहौल बनाता है।
- Advertisement -
आयोजन समिति के सदस्यों ने रावण दहन कार्यक्रम में संपूर्ण परिवार सहित सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया है। समिति का कहना है कि यह पर्व सामाजिक एकता, भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल की उपस्थिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरा आयोजन प्रशासनिक दिशा-निर्देशों एवं निगरानी में संपन्न कराया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
ग्रामवासी बताते हैं कि अजगरबहार का दशहरा पर्व हर साल पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहता है, जहां धार्मिक आस्था के साथ सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत संगम देखने को मिलता है।