NOW HINDUSTAN. Korba नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह की 350वी शहीदी शताब्दी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक कीर्तन एवं शहीदी यात्रा निकाली गई, जो कोरबा में श्री सप्तदेव मंदिर भी पहुॅची, जहॉ कोरबा के प्रसिद्व व्यवसायी, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने इस कीर्तन एवं शहीदी यात्रा का झमाझम गिरते बरसात में भी भीगते हुए भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना की।
- Advertisement -
श्री मोदी ने बताया कि नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह इस देश के लिये अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उनका बलिदान आज भी हम सब के लिये प्रेरणादायी है। हम सब के लिये यह क्षण गौरान्वित करने वाला है, जब उनकी संकीर्तन एवं शहीदी यात्रा कोरबा पहुॅची ओर नगरवासियो ने उनके दर्शन एवं अर्चना की। ऐसे महान युगपुरूष की 350वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई इस यात्रा का कोरबा में जिस प्रकार स्वागत किया गया, निश्चित ही प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर अशोक मोदी के साथ शीतल कौर, ज्योति यादव, अन्नू सोनवानी, हरीश राजवाडे, आशीष सिंह सहित अन्य की गरिमामय उपस्थिति रही।