कोरबा :- कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के कोरबा जिला पर्यवेक्षेक डॉ. आर सी खुटिया ने 9 अक्टूबर गुरूवार को सेवादल एवं कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई ।
- Advertisement -
जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवादल को संबोधित करते हुए डॉ.आर सी खुटिया ने कहा कि सेवादल संगठन कांग्रेस पार्टी की मातृ संगठन है । सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है । बैठक में सर्वप्रथम सेवादल अध्यक्ष शहर, प्रदीप पुरायणे एवं ग्रामीण अध्यक्ष, रामनारायण रजक ने डॉ. आर सी खुटिया को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी बैठक को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी की मुख्य शक्ति है । जिसमें सादगी और समर्पण का अभूतपूर्व समावेश है । हमें सेवादल संगठन को मजबूत करना होगा ।
तत्पश्चात् मंगल भवन कटघोरा में कटघोरा शहर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित किया गया जहां ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने डॉ. आर सी खुटिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर डॉ आर सी खुटिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्रहित के मामलों में आगे रही है जिसने आम लोंगो के हितों का ख्याल रखा है । जब कांग्रेस कमजोर होगी तो देश भी कमजोर होगा क्यांकि कांग्रेस देश के आम लोंगो का प्रतिनिधित्व करती है और इसके जनतांत्रिक तंतु को बनाए रखने मे मददगार रही
है ।
भोजन अवकाश पश्चात् सायं 4 बजे शिवधाम ज्योतिनगर दीपका में दीपकानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. आर सी खुटिया ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को पार्टी के मौलिक आदर्शों और मकसदों का वाहक होना चाहिए । युवा और आधुनिकता को अब एक साथ आना होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, बी एन सिंह, रतन मित्तल, नत्थुलाल यादव, मनोज चौहान, हरीश परसाई, तनवीर अहमद, इस्तियाक खान, गोरेलाल यादव सहित ब्लॉक कांग्रेस दीपका एवं कटघोरा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।