NOW HINDUSTAN. Korba. कोतवाली पुलिस को सोमवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुच कर छापा मारा लेकिन पुलिस के हाथ एक भी जुआड़ी नहीं लगे , पुलिस अधिकारी के बताए अनुसार कि जब उन्होंने मकान पर छापा मारा तब सभी जुआड़ी मकान के पीछे के रास्ते से फरार हो गए । लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि उसे स्थान पर लाखों का जुआ खेला जा रहा था । अब सवाल यह उठता है कि पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची थी तो उसे क्षेत्र की पूरी तरह कैसे जांच क्यों नहीं की और दूसरे रास्ते का पुलिस को पता क्यों नहीं था। कहीं कोई बड़ी कहानी तो नहीं है। जो छुपाया जा रहा है।