NOW HINDUSTAN. Korba. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के चार जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 40 ग्राम पंचायत में बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा को समर्पित करने कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- Advertisement -
जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग के नेतृत्व में पिरामल फाउंडेशन कोरबा के आकांक्षी भारत सहयोग कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत पंचायत में रैली विजन बोर्ड और संवाद सत्रों के जरिए बालिकाओं ने अपने सपनों को साझा करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
ग्राम पंचायत सोनपुरी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद सदस्य एवं सभापति रेणुका राठिया , पीरामल फाउंडेशन से मानसू शुक्ला और पल्लवी पंकज स्थानीय सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान रेणुका राठिया ने घोषणा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरस्कृत करने की बात कहीं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत – चुईया, मसान, गढ़उपरोड़ा, कटबितला, जामबहार, सोनपुरी, कोरकोमा, उरगा, नकटीखार, केरवा, भुलसीडीह, दोंदरो, भैंसमा, गोड़मा, केराकछार और पहंदा समेत जनपद पंचायत करतला,कटघोरा, पोड़ीउपरोड़ा के विभिन्न ग्रामों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।