नशीली दावों का कारोबार करने वाले चार युवक गिरफ्तार साइबर और पुलिस ने की कार्रवाई..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा।नशीली टेबलेट का अवैध कारोबार करने वाले चार युवकों ने पुलिस ने रंगेहाथों धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 998 नग नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष मुहीम चलाई जा रही है। इस कड़ी में करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नोनबिर्रा डेम के पास डेम जाने वाली कच्ची मार्ग पर एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीआर 0660 हीरो ग्रे कलर खड़ा कर अवैध नशीली टेबलेट को बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी जहां पुलिस ने नोनबिर्रा निवासी साहिल उर्फ बॉबी उम्र 20 वर्ष पिता ग्राम जुम्मन खान, सिलयारीभांठा निवासी राजू चौहान उम्र 38 वर्ष पिता समार, सिंह चौहान, ग्राम गिरारी निवासी इकबाल अली उम्र 38 वर्ष पिता अकबर अली, ग्राम नोनबिर्रा निवासी सिराज खान उम्र 22 वर्ष पिता हुसैन खानं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 998 नग नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपों के खिलाफ और भी मामले हो सकते हैं इस मामले में पुलिस पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है।

नशीली दवा कब कहां से कैसे और किन परिस्थितियों में सप्लाई की जा रही है इन सब बातों पर पुलिस नजर रखी हुई है और पकड़े गए युवकों से गहराई से पूछताछ कर रही है।

इस घटना के बाद नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े व्यवसाई में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही के बाद संबंधित ड्रग विभाग के अधिकारियों को भी चाहिए कि इस इस मामले में गंभीरता से लेकर जांच शुरू करें।

इससे पहले भी कई नशे के सौदागर कोरबा में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Share this Article