NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल के विवादित बयान के बाद अग्रवाल एवं सिंधी समाज आक्रोशित है, कार्यवाही की मांग को लेकर कोरबा कोतवाली थाने में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए हैं।
- Advertisement -
आक्रोशित लोगों ने अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर कोतवाली थाने के मुख्य द्वार का घेराव कर दिया है। नारेबाजी करते हुए लोगों का कहना है कि जब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जाती वह नहीं जाएंगे, फिलहाल बड़ी संख्या में लोग कोतवाली में प्रदर्शन कर रहे है।