बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाटा बस्ती में अवैध नशीली पदार्थों के व्यापार का महिलाओं ने लगाया आरोप…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

मामले में कार्यवाही को लेकर एसपी से की गई शिकायत, महिलाओं ने पहले बालको थाने में भी दर्ज कराई है शिकायत…

- Advertisement -

नशा मुक्ति का अभियान चलाने वाली महिलाओं पर अवैध कारोबारी करते है गाली गलौच एवं अभद्रता.!

NOW HINDUSTAN. Korba. बालको के परसाभाठा  में इन दिनों खुलकर अवैध शराब व गांजे का कारोबार हो रहा है । बस्ती के लोग इन नशेड़ियों से परेशान है। आये दिन सड़क पर मारपीट और गाली गलौज की जाती है ।  जिसकी शिकायत के लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं सोमवार को जनदर्शन में पहुची  और कलेक्टर से शिकायत की ।  उसके बाद महिला समूह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौपा । शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत पुलिस में की गई मगर अब तक अवैध नशे का कारोबार करने वालो पर कोई फर्क नही दिखा । अब भी वो अपना काम खुलेआम कर रहे है।, लगातार नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है जिससे सामाजिक माहौल खराब हो रहा है..

पुलिस में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं मिला तो महिलाएं खुद समूह बनाकर रात्रि गश्त कर निगरानी लगी और लोगो को नशे से दूर रहने की सलाह देने लगी ।महिलाओं के सामने आने से। नशे का समान बेचने वालो में आक्रोश उत्पन्न होने लगा और अवैध कार्य करने वाली महिलाएं महिला समूह से  गाली गलौच करते हैं.. महिलाओं ने पुलिस प्रशाशन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर  कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक से की है..!

Share this Article