NOW. Korba. कोरबा से बिलासपुर के लिए मंगलवार दोपहर रवाना हुई लोकल मेमू ट्रेन एक भयावह हादसे का शिकार हो गई। दोपहर लगभग 1:30 बजे गेवरा रोड से चलकर हर स्टेशन पर रुकती हुई यह ट्रेन गतौरा स्टेशन के समीप लालखदान के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए।वही कुछ पटरी से उतर गए और बोगियां मलबे में तब्दील हो गईं।
- Advertisement -
हादसे के बाद ट्रेन के अंदर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10 से अधिक यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।इसी मलबे के बीच लगभग दो साल का एक मासूम बच्चा घायल अवस्था में मिला। उसका कोई परिजन आसपास नहीं था। बच्चा बिलख-बिलख कर माँ-पापा को ढूंढ रहा था। रेलवे पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकालकर रेलवे चिकित्सालय में भर्ती कराया है। अब तक बच्चे के माता-पिता का कोई पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रबंधन ने अपील की है कि उसके परिजन जहां कही भी है ।उसे अस्पताल से ले सकते है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं — बिलासपुर: 7777857335, चांपा: 8085956528, रायगढ़: 9752485600, पेंड्रा रोड: 8294730162, कोरबा: 7869953330 ।
हादसे के बाद बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटा हुआ है। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।