NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले के पसान मेन रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा वाहन चालक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायल हालत में वाहन चालक केबिन में फंस गया था। राहगीरों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया और जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान दल प्रताप सिंह (30) के रूप में की गयी हैं, जो कोरिया का रहने वाला था और दीपका खदान से कोयला लोड कर मध्यप्रदेश जा रहा था। फिलहाल, दूसरेवाहन चालक का इलाज जारी है।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कॉल पर घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।