NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा शहर के वार्ड क्रमांक 3 तुलसी नगर ट्रांसपोर्ट नगर जोन के अंतर्गत आने वाले डीएम रोड नहर किनारे इन दिनों लगातार कचरा डंप किया जा रहा है जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र प्रदूषण और दुर्गंध से ग्रसित हो गया हैं। बालको क्षेत्र में भी निगम की लापरवाही देखी जा सकती है।
- Advertisement -
नगर निगम अपने बजट में हर साल सफाई व्यवस्था के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बावजूद शहर के भीतर इस तरह के लापरवाही और प्रदूषण पूर्ण स्थितियां कोरबा के पूरे भारत में आठवां स्थान हासिल करने के उपलब्धि पर प्रश्न चिन्ह लगती हैं।
विडंबना यह है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी स्थल पर औषधि गार्डन के लिए पौधारोपण किया गया था जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण था, लेकिन आज वही क्षेत्र कचरे के ढेर और धुएं के गुबार में तब्दील हो चुका हैं।
यही हाल आप सुभाष चौक से राजेन्द्र प्रसाद नगर जाने वाले सड़क के किनारे बने डिवाइडर को देख सकते हैं जहाँ लाखो रुपये खर्च कर सूर्य नमस्कार करते हुए स्टैचू बनाये गये है। आज वो झाड़ियों में दब गए है । उनकी सुंदरता ही गायब हो गई है । एक ओर शहर को सुंदर बनाने की बात चलती है । दूसरी ओर यहां का हाल देखने लायक है । करोड़ो का बजट सिर्फ सौंदर्य करण के नाम पर खर्च किया जा रहा । अब सवाल है कि ये कहाँ खर्च हो रहे है ।

यह हालत नगर निगम की लापरवाही की ओर इशारा करते हैं साफ सफाई और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी जिम्मेदारियां को लेकर प्रशासनिक उदासीनता न केवल शहर के सुंदरता को नष्ट कर रही है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी खतरा पैदा कर रही है। इस मामले पर जब मीडिया कर्मियों ने कोरबा महापौर से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है। इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।