ग्राम पंचायत गुजरा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से मिल रही है डिजिटल लेनदेन की सुविधा……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत गुजरा ने विकास की नई कहानी लिखी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी के नेतृत्व और सकारात्मक पहल से अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (एडीएसके) की शुरुआत हुई है। जिसने ग्राम पंचायत गुजरा को नई पहचान दी है। ग्राम पंचायत गुजरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों को पहले आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, बैंकिंग लेनदेन सुविधा, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड जैसी मूलभूत शासकीय सेवाओं के लिए विकासखंड मुख्यालय के बैंक या जिला मुख्यालय के बैंक जाना पड़ता था।

- Advertisement -

जिससे समय और पैसे दोनों खर्च होती थी। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गांव में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना से ग्रामीणों को बहुत सहूलियत हो रही है एवं ग्रामीणों के समय और धन की बचत भी हो रही है। अब छोटे-छोटे कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण डिजिटल लेनदेन, विभिन्न योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन, नगद आहरण, प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं का लाभ ले रहे है।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के स्थापित होने से पारदर्शिता और भरोसा बढ़ा और बिचैलियों की भूमिका खत्म हुई। ग्रामीणों को सभी डिजीटल सेवाओं का लाभ घर के नजदीक मिल रही है। शासन की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता, डिजिटल इंडिया मिशन की मजबूती और विकास की मुख्यधारा से जुड़ाव का सशक्त उदाहरण है। ग्राम पंचायत गुजरा का अटल डिजिटल सेवा केंद्र बालोद जिले के तीसरे चरण में चयनित ग्राम पंचायत है। उल्लेखनीय है कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र गुजरा के माध्यम से अब तक कुल 1.30 लाख रुपये से अधिक का डिजिटल ट्रांजेक्शन हो चुका है।

Share this Article