NOW HINDUSTAN. Korba. विभागीय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोपों के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए डांगी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। अब उनकी जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अजय यादव को सौंपी गई है। यह कार्रवाई एसआई की पत्नी और योग टीचर द्वारा लगाए गए आरोपों के 14 दिन बाद हुई है।गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
- Advertisement -
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में कोरबा में एसपी रहते हुए डांगी से उनकी पहचान हुई थी। दंतेवाड़ा में पदस्थ रहने के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से योग सिखाती थीं, लेकिन बाद में डांगी द्वारा उत्पीड़न और धमकियों का दौर शुरू हुआ। शिकायत में कहा गया कि डांगी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और मना करने पर तबादले की धमकी देते थे। आईजी आनंद छाबड़ा को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जांच दल में महिला अधिकारी भी शामिल हैं। टीम पहले पीड़िता का बयान और डिजिटल साक्ष्य जुटाएगी, उसके बाद डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा।
वहीं, IPS रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को झूठा और ब्लैकमेल की कोशिश बताया है। उनका कहना है कि महिला उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है। गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।