5 माह से नहीं हुई नगर निगम की सामान्य सभा — नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कलेक्टर से की हस्तक्षेप की मांग…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में पिछले पांच माह से सामान्य सभा की बैठक नहीं होने पर विपक्ष ने नाराज़गी जताई है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कृपाराम साहू ने इस संबंध में जिला कलेक्टर और निगम सभापति को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सामान्य सभा आयोजित करने की मांग की है।

- Advertisement -

कृपा राम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत हर दो माह में एक बार सामान्य सभा का आयोजन अनिवार्य है, लेकिन अंतिम बैठक 2 मई 2025 को हुई थी। इसके बाद से अब तक कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति महापौर की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सामान्य सभा शहर के विकास कार्यों, बजट समीक्षा और नागरिक समस्याओं पर चर्चा का प्रमुख मंच होती है। लंबे समय से बैठक न होने से न केवल पार्षदों के अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि इससे नगर के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

साहू ने कलेक्टर से मांग की है कि नगर निगम को निर्देश जारी करते हुए नियमानुसार शीघ्र सामान्य सभा की बैठक आयोजित कराई जाए, ताकि विकास से जुड़े मुद्दों पर समुचित चर्चा हो सके।

Share this Article