ब्रेकिंग न्यूज़ :- जर्जर सड़क को लेकर कांग्रेस पार्टी का 9 नवम्बर रविवार को धरना प्रदर्शन……….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले के सड़को की हालत अत्यंत ही जर्जर है खास कर गोपाल पुर से कटघोरा, गौमाता चौक से उरगा के मध्य सड़को की हालत देखने लायक है।  इसे देखते हुए छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  दीपक बैज के निर्देशानुसार, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सड़कों की जर्जर स्थिति एवं बड़े – बड़े गड्ढे होने की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही समस्‍याओं के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा, शहर द्वारा आमजन को साथ लेकर निम्‍नानुसार धरना/प्रदर्शन आयोजित किया गया है –

- Advertisement -

*दिनांक – 9 नवंबर 2025, दिन – रविवार*
*समय – प्रात: 11.00 से दोपहर 1.00 तक*
*स्थान – मुख्य मार्ग गौमाता चौक ईमलीडुग्‍गु, सीतामणी कोरबा*

कोरबा जिलाध्यक्ष नाथू लाल यादव ने सूचना जारी कर  सभी से धरने में शामिल होने की अपील की है । जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्‍ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, एवं अन्‍य विभागों/प्रकोष्‍ठों पदाधिकारी एवं सदस्‍य सहित वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, पूर्व एल्‍डरमेन, एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है ।

 

Share this Article