NOW HINDUSTAN. कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में एक कुएं के भीतर महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है, सुबह बस्ती के लोगों ने जब कुएं में देखा तो महिला की लाश तैरते हुई दिखाई दी । घटना की जानकारी बालको पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला गया । मृतका की पहचान अमृता बाई पटेल के रूप में हुई है जो नेहरू नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थीं. लोगो ने बीती रात महिला को देखा था।
- Advertisement -
संभावना जताई जा रही है कि महिला रात के अंधेरे में कुएं में गिर गई होगी जिससे उसकी मौत हो गई होगी । मृतक नेहरू नगर में किराए के मकान में रहती थीं बहरहाल बालको पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।