स्टेडियम बायपास मार्ग से हटवाए गए खड़े मालवाहक-आवाजाही शुरू , टू-लेन सड़क पर डिवाइडर बनने के बाद भी था अतिक्रमण…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा अंचल के के सीएसईबी चौक से इंदिरा स्टेडियम तक टू-लेन बायपास मार्ग पर विगत कई वर्षों से आधे हिस्से में गैरेज संचालकों व ट्रांसपोर्टरों का अतिक्रमण था। नगर निगम व यातायात पुलिस द्वारा कई बारकार्यवाही के पश्चात भी बायपास रोड से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा था।

- Advertisement -

इसकी वजह से इस मार्ग पर मालवाहकों के जाम लगने और आमजन की आवाजाही बाधित होती थी। इसके मद्देनजर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सीएसईबी चौक के पास से इंदिरा स्टेडियम के सामने तक बायपास रोड के बीच में डिवाइडर निर्माण कराया, जिससे सड़क के दोनों लेन का उपयोग हो और जाम न लगे, लेकिन डिवाइडर निर्माण होने के बाद भी बायपास के एक ओर की लेन पर गैरेज संचालक मरम्मत के लिए मालवाहकों को खड़ा रख रहे थे। वहीं ट्रांसपोर्टर भी पार्किंग की तरह उपयोग कर रहे थे। इसी कारण स्टेडियम से लेकर अशोक वाटिका तक बायपास रोड के एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही हो रही थी और जाम लग रहा था।

आयुक्त श्री पांडेय के निर्देश के बाद नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण हटाने बायपास सड़क पर उतरा। यातायात डीएसपी डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर व उनकी टीम भी पहुंची। दोनों विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर सड़क के दोनों ओर खड़े मालवाहकों को हटवाते हुए बायपास सड़क को खुलवाया। तत्पश्चात स्टेडियम बायपास पर दोनों लेन से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी।

वाहन हटाने के साथ गैरेज संचालकों को दी चेतावनी

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता व यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से स्टेडियम बायपास पर बेतरतीब ढंग से खड़े 25-30 वाहनों को हटवाया। इस दौरान कई वाहन ब्रेकडाउन होकर मरम्मत के लिए खड़े किए गए थे, जिन्हें क्रेन की मदद से उठवाकर किनारे किया गया। डिवाइडर निर्माण के बाद पहली बार कार्यवाही होने से वाहन चालकों व मालिकों को दोबारा सड़क पर वाहन नहीं खड़ी करने की समझाइश दी गयी। वहीं गैरेज संचालकों को वाहनों के मरम्मत के लिए सड़क का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी।

Share this Article