खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत रग्बी खेल टूर्नामेंट का पाली खेल स्टेडियम में हुआ उद्घाटन…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिलान्तर्गत पाली खेल स्टेडियम में रग्बी खेल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ, पवन सिंह के कर-कमल द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की सराहना करी।

- Advertisement -

टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. पवन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल और पाली थाना प्रभारी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष लखन प्रजापति, पार्षद सुनील साहू, हरेंद्र सिंह राजपाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा रग्बी के खिलाड़ी उपस्थित रहे। पाली क्षेत्र में रग्बी का खेल अपने उच्च स्तर पर है, और पाली के कई खिलाड़ी नेशनल स्तर के टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं।

Share this Article