NOW HINDUSTAN. Korba. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक 9 नवंबर 2025 को ऑल नियर होटल – रायपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कामरेड फूल सिंह कचलाम ने की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद कामरेड पी संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- Advertisement -
बैठक में राज्य प्रभारी कामरेड पी संतोष द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 25वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चंडीगढ़ शहर में दिनांक– 21 से 25 सितंबर 2025 तक आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में पुनः काम. डी. राजा को महासचिव चुना गया एवं छत्तीसगढ़ से के. साजी, मंजू कवासी एवं लखन सिंह को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना गया। राज्य सचिव द्वारा पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की सहमति से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा करवाई गई, जिसपर विभिन्न क्षेत्रों से आए राज्य परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की जन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।

इसी क्रम में पार्टी के कोरबा जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कोरबा जिले की जन समस्याओं को रखते हुए कहा कि पार्टी द्वारा कोरबा की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन करते हुए कलेक्टर से मुलाकात कर अनेकों ज्ञापन सौंपे। जिसमें स्ट्रीट लाइट, रोड, नाली का काम जरूर हुआ लेकिन कोरबा जिले के विभिन्न उद्योगों में लोकल भरती नहीं किया जा रहा है और लोकल की अपेक्षा की जा रही है शासन द्वारा पावर प्लांट से निकलने वाला राख (Ash) प्रदूषण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कोरबा जिले में लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।और कोरबा जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान से चना वितरण कई महीनो से बंद है।
इस बैठक में सचिव मंडल के साथियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया गया जिसमें कोरबा जिले की प्रभारी राज्य सचिव कामरेड के साजी, कामरेड राजेश संधू जी को दिया गया।
इस बैठक मे कोरबा जिले से पवन कुमार वर्मा, विजयलक्ष्मी चौहान, हरिनाथ सिंह, एम एल रजक जी ,उपस्थित रहे।