NOW HINDUSTAN. Korba. रविवार की सुबह कोरबा जिले के तुलसी नगर में राष्ट्र सेविका समिति की एक कार्यकर्ता से संपर्क करने पंहुचे वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरजीत सिंह के साथ वहां के एक बदमाश ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके सिर पर गंभीर चोटें आई और घायल होकर जमीन पर गिरने के बाद भी पत्थरों से कुचल कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया । स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक आरोपी सैफ खान पिता दीनू पेंटर एक आदतन अपराधी है और उसने 72 वर्षीय वरिष्ठ स्वयंसेवक पर जानलेवा हमला किया । वहीं वारदात के बाद से आरोपी सैफ खान फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्वयं सेवक आरोपी के मकान के सामने जमा हो गए । पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की । वहां से बड़ी संख्या में लोग कोरबा कोतवाली पहुंचे और अपनी मांग को लेकर अड़ गए।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । और उसके पुराने मामले की भी जांच की जा रही ।