प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5520 हितग्राहियों के खाते में पहुंची पहली किस्त…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

ग्रामीण परिवारों के पक्के घर के सपने होंगे पूरे

- Advertisement -

मनरेगा से 90 दिवस की मिलेगी मजदूरी

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा  राज्योत्सव एवं राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कोरबा जिले के लिए बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले के 5520 पात्र हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई है। प्रत्येक हितग्राही को ₹40,000 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई गई है। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार के पक्का घर निर्माण करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 90 दिवस की मजदूरी प्रदाय की जायेगी।

इस योजना के माध्यम से जिले के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के परिवारों को अपने सपनों का पक्का घर मिलने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। प्रथम किस्त प्राप्त होने से ग्रामीण हितग्राहियों में खुशी की लहर है और वे अब अपने सपनों के आशियाने को साकार करने की तैयारी में जुट गए हैं।जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में किस्त राशि का वितरण इस प्रकार किया गया है जनपद पंचायत करतला में 2785 हितग्राही,कटघोरा में 843 हितग्राही,कोरबा में 795 हितग्राही,पाली में 727 हितग्राही,पोड़ी-उपरोड़ा में 370 हितग्राही कुल मिलाकर 5520 ग्रामीण परिवारों के पक्के घर निर्माण के लिए ₹40,000 प्रति हितग्राही की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणके अंतर्गत आवासहीन, कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को क्रमशः तीन किश्तों में राशि दी जाती है जिसमें प्रथम किश्त में 40,000 रुपए द्वितीय किश्त में 55, 000 रूपये, और तृतीय किश्त में 25,000 रूपये कुल मिलाकर ₹1,20,000 की सहायता राशि के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को पक्के आवास का लाभ प्रदान किया जाता है।

सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग का कहना है कि कमजोर और पिछड़े वर्ग के आवासहीन परिवारों के लिए प्रथमिकता से पक्के आवास बनाने की यह योजना न केवल‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को सशक्त बनाती है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में आवासीय सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण की नई मिसाल भी स्थापित कर रही है।

Share this Article