प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया ग्रामों का अध्ययन भ्रमण, महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में ली जानकारी…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  भारतीय प्रशासनिक सेवा के 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के तहत 12 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल 8 नवंबर से 16 नवंबर तक कोरबा जिले के ग्रामों के अध्ययन भ्रमण पर है। इस अध्ययन भ्रमण का उद्देश्य ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, एवं ग्राम्य जीवन की वास्तविक परिस्थितियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करना है।

- Advertisement -

प्रशिक्षु अधिकारियों ने कलेक्टर  अजीत वसंत से ब्रीफिंग प्राप्त की। कलेक्टर ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिले की भौगोलिक संरचना, गौरवशाली इतिहास व संस्कृति, परंपराएं, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विषय में बताया। इसके साथ ही एनटीपीसी, बाल्को, एसईसीएल, कोल माइंस,पॉवर प्लांट हसदेव बागों बांध आदि के विषय में जानकारी दी। कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों को ग्राम भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण विषय के संकलन एवं आवश्यक सावधानियों के विषय में बताया और मार्गदर्शन दिया।

सोमवार को प्रशिक्षु अधिकारी दो दलों में विभाजित होकर ब्लॉक कोरबा के ग्राम पंचायत चाकामार एवं ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पुटीपखना का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों, पंच, सरपंच, मितानिन, शिक्षक एवं स्थानीय अधिकारियों से संवाद स्थापित कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन एवं डिजिटल पंचायत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यान्वयन का गहराई से अध्ययन किया। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति एवं उनके लाभ के विषय में प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने पीएमश्री विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सड़क, नाली, सौर ऊर्जा व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ट्रांजिट वॉक कर ग्राम के सामाजिक-आर्थिक ढांचे, संसाधनों एवं जनजीवन की विविधताओं को निकट से देखा-समझा।

ग्राम पंचायत चाकामार में भ्रमण दल में शामिल प्रशिक्षु अधिकारी
श्री रजत सिंह, श्री खोत पुष्पराज नानासाहेब, श्री विकास यादव, श्री केवल अश्विनभाई मेहता, सुश्री सरन्या एस, एवं सुश्री अदिति छापरिया रहे।
वहीं ग्राम पंचायत पुटीपखना के भ्रमण दल में श्री बालाजी ए, श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्री शिवम कुमार, श्री विद्यांशु शेखर झा, सुश्री नम्रता अग्रवाल, एवं सुश्री उन्नति गोयल प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहे।

Share this Article