NOW HINDUSTAN. Korba. श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के चुनाव से जुड़े विवाद पर सहायक पंजीयक, फर्म्स एंड सोसायटीज़, बिलासपुर ज्ञान प्रकाश साहू द्वारा 10 नवंबर को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि संस्था कि तरफ से गोपाल अग्रवाल द्वारा 14 जुलाई को प्रस्तुत धारा 27 (छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीयन अधिनियम) के अंतर्गत प्रस्तुत निर्वाचन सूचना, अभिलेख, मतगणना विवरण तथा ऑनलाइन प्रस्तुत समिति सूची नियम अनुसार पाई गई। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत सहायक पंजीयक ने निम्नलिखित पदाधिकारियों की समिति सूची को वैध एवं स्वीकृत कार्यकारिणी घोषित की।
- Advertisement -
# पद नाम
* अध्यक्ष-गोपाल कुमार अग्रवाल
* उपाध्यक्ष-सत्यनारायण अग्रवाल
* सचिव-महेंद्र अग्रवाल
* कोषाध्यक्ष-अरविंद सिंघानिया
* संयुक्त सचिव-संजय कुमार केडिया
* सदस्य-आलोक अग्रवाल
* सदस्य-राज कुमार सोनी
साथ ही आदेश में स्पष्ट कहा गया है, की 01 जुलाई को निर्वाचन से सम्बंधित दस्तावेजो को प्रस्तुत नहीं किया गया। इस निर्णय के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी विवाद समाप्त हो गए हैं, और गोपाल अग्रवाल की कार्यकारिणी को विधिसम्मत अधिकार प्राप्त हो गया है। यह निर्णय अपनी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विधिपूर्ण प्रक्रिया के कारण श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।