
- Advertisement -
NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा:-* जनपद पंचायत पाली क्षेत्र क्रमांक 19 से निर्वाचित जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने ग्राम पंचायतों को विकास राशि जारी नही किए जाने के मामले को लेकर शासन प्रशासन को ध्यानकृष्ट कराया है। तथा मूलभूत व वित्त आयोग की राशि अविलंब जारी किये जाने ने मांग की है। उन्होंने कहा है कि आम चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही पंचायतों को मूलभूत व वित्त आयोग की राशि न देकर उन्हें मजबूर तथा अधिकार विहीन रखा गया है।
वर्ष 2025- 26 में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 9 महीने बीत चुके है लेकिन पंचायतों को बुनियादी जरूरतों एवं विकास कार्यों के लिए मिलने वाली मूलभूत व वित्त आयोग की राशि नही दी जाने से पंचायतों के विकास कार्य बुरी तरह से चरमरा गया है। जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने कहा है कि ग्राम पंचायतों को ग्राम विकास के कार्यों को पूरा करने के लिए मुलभुत और वित्त आयोग के तहत जनसंख्या के अनुपात में राशि जारी की जाती है किंतु विकास के लिए समय पर राशि न मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पुर्ण रुपेण रुक सा गया है। राज्य व केंद्र से मिलने वाले टाइड- अनटाइड सहित मूलभूत फंड की राशि सरपंच निर्वाचित होने के 09 माह बाद भी पंचायतों को नही दी गई है। ग्रामीणों ने बड़ी उम्मीद से अपने- अपने गांवों में जनप्रतिनिधियों को चुना है।
पंचायतों में बिते बरसात के बाद सड़कें उबड़-खाबड़ है तो वहीं नालीयों में गंदगी भरा हुआ है।गली- मोहल्लों में रोशनी व्यवस्था बेहाल है, गांवों में स्वच्छता का अभाव देखा जा सकता है, बोर मशीन खराब होने से पेयजल समस्या जैसे कई मूलभूत समस्यएं विद्यमान हैं। पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए फंड की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में पंचायत के विकास बिना राज्य का सम्पूर्ण विकास संभव नही है। जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने जिले की ग्राम पंचायतों को अविलंब टाइड- अनटाइड सहित मूलभूत की राशि जारी करने की अपील की है। ताकि गांवों का विकास सुनिश्चित हो सके और ठप्प पड़े कार्यों को गति मिल सके।