
- Advertisement -
NOW HINDUSTAN korba. जिले में बड़े पैमाने पर कबाड़ का कारोबार खुलेआम चल रहा है जिसे लेकर समाज सेवी गुलाम मोहम्मद पिता हाजी जमीन ने कोरबा पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर जिले में खुले आम कबाड़ दुकान खोलकर अवैध तरीके से स्क्रेप/ कबाड़ के कारोबार को बंद करने की मांग की है। कोरबा में एसईसीएल, सीएसईबी ,और एनटीपीसी प्लांटों से अवैध रूप से कबाड़ की चोरी कर खरीदी बिक्री की जा रही ।
गुलाम मोहम्मद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश की खुलकर अहवेलना की जा रही है। शहर के कई स्थान जिसमे मानिकपुर, इतवारी बाजार, दर्री क्षेत्र, रजगामार, राताखार ,खरमोरा व अन्य जगहों पर दुकान खोलकर खुलेआम कारोबार किया जा रहा है ।
गुलाम मोहम्मद ने बताया कि थाना चौकी क्षेत्रो में अवैध कारोबार को रोकने कोई कार्य नही किया है रहा है । जिसकी शिकायत उनके द्वारा की गई है। अवैध कबाड़ के कार्य से शासन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।