NOW HINDUSTAN. Korba. राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर सड़क हादसों को रोकने और आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज पुलिस प्रशासन और बीएससीपीएल की टोल प्लाजा टीम ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया।
- Advertisement -
यह जागरूकता अभियान एसडीओपी ललिता मेहर और टोल मैनेजर पवन प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। अभियान की अगुवाई कंट्रोल रूम खम्हारपाली के एग्जीक्यूटिव नवीन सैनी ने की, जिन्होंने अपनी हाईवे जांच चौकी टीम के साथ पुलिस कर्मियों का सक्रिय सहयोग किया।अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया और अन्य वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया, जिसके अंतर्गत हेलमेट की अनिवार्यता, यातायात नियमों का पालन, सुरक्षित ड्राइविंग के तरीके से स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के उपाय समझाए गए।
कार चालकों के लिए सीट बेल्ट पहनने, वाहन के कागजात साथ रखने और सिग्नल एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्यवाही भी की गई, जिससे जागरूकता और कानून प्रवर्तन दोनों का स्पष्ट संदेश दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग-53 को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके।