सरस्वती सायकल योजना एक महत्वकांक्षी योजना,छात्रों को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सिऊड़ के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी के पात्र 25 छात्राओं को वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्रीमती कांता कश्यप कर रही हैं। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बृहस्पति कश्यप जनपद सदस्य, नकुल हंसराज सरपंच ग्राम पंचायत सिऊड़, संतोष राठौर उपसरपंच, सचिव उत्तम कुमार गोयल, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय राठौर, विजय साहू सरपंच प्रतिनिधी ग्राम पंचायत भैसमुड़ी, पंच बजरंग साहू, अर्जुन कुमार हंसराज, श्रीमती हेमलता राठौर, शिवकुमारी साहू, कुश साहू मौजूद रहे।

- Advertisement -

उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए सभापति राजकुमार साहू कहा कि भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से सरस्वती सायकल योजना एक हैं, सरस्वती सायकल योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य कक्षा नवमी की छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान करना है। यह योजना बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करके, स्कूल छोड़ने की दूरी को कम करने और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। योजना के तहत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाती है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य अमित मैसी, बीपी साहू व्याख्याता, श्रीमती ज्योति किरण तिवारी, एफआर खरसन मौजूद रहे।
—————–

Share this Article