NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज बालोद जिले के धान उपार्जन केंद्र कुसुमकसा में विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया गया है। सांसद भोजराज नाग ने उपार्जन केंद्र कुसुमकसा पहुंचकर किसानों का फूलमाला व गमछा पहनाकर स्वागत किया। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा कर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
- Advertisement -
