स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जमनीपली में बाल मेला का भव्य आयोजन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जमनीपली में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री अभिमन्यु साहू ने किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को पंडित नेहरू के जीवन, विचारों और आदर्शों से अवगत कराया।

- Advertisement -

मेले में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें गुपचुप, सैंडविच, भेल, चाउमीन, मोमोज, चाय, फ्रूट चाट आदि जैसे आकर्षक व्यंजन शामिल थे। साथ ही छात्रों द्वारा तैयार की गई सुंदर क्राफ्ट सामग्रियों का एक विशेष स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहा।

विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने शासन के निर्देशानुसार FLN मेला भी लगाया, जिसमें गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को समझाने वाले चार्ट और मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। मेले में कुल 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनका छात्रों ने भरपूर आनंद लिया।

विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती रेखा सिंह ने कहा कि बाल मेला न केवल मनोरंजन और स्वाद का अनुभव कराता है, बल्कि छात्रों में उद्यमिता की भावना भी विकसित करता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को लाभ-हानि जैसे व्यावहारिक सिद्धांतों को समझने में सहायता प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में उत्साह तथा सीखने की ललक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

Share this Article