NOW HINDUSTAN. Korba. हरदी बाजार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालक हरदी बाजार में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला तथा जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चुलेश्वर राठौर अध्यक्ष एसएमडीसी,व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा कोरबा विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर कंवर सरपंच ग्राम पंचायत हरदीबाजार, नवीन राठौर एसएमडीसी सदस्य, श्रीमती माधुरी राठौर समाज सेविका उपस्थित रहे
- Advertisement -
।
मुख्य अतिथि राठौर जी के द्वारा बाल दिवस मनाने के उद्देश्य एवं जनजाति गौरव दिवस मनाने के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया हम सब को भगवान बिरसा मुंडा जी के उनके बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत निर्माण के लिए मिल कर काम करना चाहिए, जो सभी के लिए समान और समावेशी हो आईए हम सब मिलकर अपने जनजाति समाज के गौरव संस्कृति और विरासत को सम्मान करें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाऐ तथा आज बाल दिवस के दिन को स्कूलों में बाल मेला एवं आनंद मेला के रूप में मनाया जाता है।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉ.स्वाति सिंह तिर्की, व्याख्याता गणेश सिंह कंवर, श्रीमती बिमला राठौर, श्रीमती गायत्री राठौर, प्रमोद कुमार राठौर, श्रीमती अदिति उपाध्याय, श्रीमती लक्ष्मी चंद्रा, श्रीमती रीता सिंह,श्रीमती कंचन शीला नायक, श्रीमती प्रियंबा राजवाड़े श्रीमती माधुरी उपाध्याय, श्रीमती मल्लिका टंडन,श्रीमती फुलेश्वरी रात्रे, श्रीमती सीमा, सहायक शिक्षक विज्ञान छतराम सिदार ,श्रीमती नीलिमा पांडेय, भुवनेश्वर सिंह मरावी व्यावसायिक शिक्षक, अविनाश कौशिक सहा.ग्रेड 2,श्रीमती लता अनंत, श्रीमती फूलबाई यादव सहा. ग्रेड 3 एवं छात्र छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल मेला में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टॉल तथा विज्ञान प्रदर्शनी हेतु मॉडल इत्यादि लगाई गई थी छत्तीसगढ़ की विभिन्न वेशभूषाओं में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अदिति उपाध्याय व्याख्याता, कु,.साधना महंत. सुमित राठौर 12वीं के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य महोदया द्वारा किया गया ।।