बाल दिवस के अवसर पर विद्याथियों को अध्ययन एवं खेल सामग्री वितरण……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के मार्गदर्शन में सृष्टि महिला समिति, एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र द्वारा दिनांक 14.11.2025 को बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, ओमपुर के विद्याथियों को अध्ययन एवं खेल सामग्री वितरण के साथ ही विशेष भोजन आयोजित किया गयाI इस सेवा भाव कार्यक्रम में जूते, ड्राइंग कॉपी, रंग सामग्रियाँ, पेंसिल एवं पेन सेट, पेन्सिल बॉक्स का 40 सेट वितरण किया गया|

- Advertisement -

इसके अलावा खेल सामग्री में बैडमिंटन रैकेट (02 जोड़े) कॉक्स,  क्रिकेट बैट (02) क्रिकेट बॉल, फुटबॉल, स्किपिंग रोप का विवरण किया गया, जिसमें 40 विद्यार्थी, 03 रसोईया दीदियाँ, संकुल प्रभारी -1, हेडमास्टर एवं शिक्षक  लाभान्वित हुए ।

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराकर उनके शिक्षण और शारीरिक विकास में सहयोग देना, विद्यालय स्टाफ का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाना तथा बाल दिवस के अवसर पर विशेष भोजन के माध्यम से बच्चों में खुशी, उत्साह और सामाजिक जुड़ाव की भावना को प्रोत्साहित करना था।

बच्चों के लिए बाल दिवस पर विशेष भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें — पूरी, खीर, छोले, पुलाव, सलाद, पापड़ आदि का स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन परोसा गया। विद्यार्थियों ने इस विशेष भोजन का हर्ष एवं उत्साह के साथ आनंद लिया।
यह कार्यक्रम सृष्टि महिला समिति के समर्पित टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति द्वारा किया गया यह प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास, प्रोत्साहन तथा विद्यालय परिवार के मनोबल वृद्धि की दिशा में एक सराहनीय योगदान है।

Share this Article