NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और सतरेंगा आने वाले पर्यटकों के लिए राहत की उम्मीद जगी है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने रूमगड़ा से सतरेंगा–लेमरू तक निर्मित प्रधानमंत्री सड़क की गंभीर स्थिति को लेकर कोरबा जिलाधीश को पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत की मांग की है।
- Advertisement -
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि यह सड़क कई स्थानों पर दब गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। विशेषकर कढ़कटरा के पास बना गहरा गड्ढा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय निवासियों एवं वाहन चालकों के अनुसार इस मार्ग पर दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
सतरेंगा कोरबा जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ पूरे प्रदेश से पर्यटकों का रोज़ाना आवागमन होता है। खराब सड़क ने पर्यटकों और ग्रामीणों दोनों के लिए यात्रा को मुश्किल बना दिया है।
कई बार स्थानीय नागरिकों ने भी इस मार्ग की मरम्मत की मांग उठाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। विधायक श्री राठिया ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से सड़क की तुरंत मरम्मत कराने एवं आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन को सुगम बनाएगा।