NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़ के
नवा रायपुर में 28 नवंबर से शुरू होने जा रहे डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ़्रेंस को लेकर शासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस विभाग ने कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा तैयारियाँ तेज़ कर दी है। खासकर दिल्ली हादसे के बाद सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
- Advertisement -
कॉन्फ्रेंस में आने वाले प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री सहित 50 से 70 वीवीआईपी के लिए एयरपोर्ट पर अलग कॉरिडोर बनाया गया है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो।
रायपुर में होने वाले कॉन्फ्रेंस में विशेष विमानों से आने वाले मेहमानों के लिए 400 से अधिक उड़ानों का होगा संचालन। जिसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिन तक नवा रायपुर में ही रहेंगे, उनके ठहरने और मूवमेंट के लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानो की ड्यूटी लगाई गई है।
नवा रायपुर और रायपुर के चुनिंदा भवनों में ही वीवीआईपी का ठहराव निर्धारित किया गया है । साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया है।
नवा रायपुर के साथ पूरे शहर में 24×7 दिन सुरक्षा व्यवस्था में हजारों जवान तैनात किये गए है । प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।