कोरबा NOW HINDUSTAN ग्राम पंचायत नकटी खार में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान रायपुर विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा ग्राम नकटी खार में अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया । जिसमें विधायक मद से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य लागत ₹5 लाख , 15 वे वित्त मद जनपद पंचायत से मंच निर्माण कार्य, खड़ खुडिया पारा लागत ₹2 लाख रुपये से सीसी रोड निर्माण कार्य, तालाब पारा में जनपद पंचायत के 15वे वित्त से डेढ़ लाख रुपए सीसी रोड निर्माण एवं पेयजल हेतु जनपद मद से लागत डेढ़ लाख रुपए का बोर खनन कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इसके पश्चात ग्राम नकटी खार की महिला समिति के महिलाओं से ननकीराम कंवर ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को मांगे पूर्ण कर समस्या सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा गांव के कोटवार ग्राम पटेल एवं युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद भगत, जनपद सदस्य मोनिका अरविंद भगत, नकटी खार सरपंच रूपा तिर्की ,उप सरपंच सुशीला उरांव , युवा नेता द्वारिका उरांव, रामेश्वर बेक, विपिन बेक, गणेश उरांव , लक्ष्मी उरांव, आयुष बड़ा, प्रवीण साहू ,पवन सिंह कंवर पूर्व जनपद सदस्य , फुल साय साहू, महेंद्र मंझवार, पूर्व सरपंच नारायण सिंह मंझवार सहित बड़ी संख्या में गांव के महिलाएं पुरुष मौजूद है इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने सभी को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि यहां की समस्याएं दूर की जा सके।