कोरबा 17 मार्च NOW HINDUSTAN भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दिनांक-17 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक शक्ति केंद्र में बूथ सशक्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बालको के पार्षद व भाजपा महामन्त्री-लोकेश चौहान ने बताया कि हम शक्ति केंद्र के विस्तारक एव्म सह विस्तारक ,सयोजक, सहयोजक को साथ लेकर प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं से मिलकर पन्ना प्रमुख की उनको जिम्मेदारी दी गयी व बूथ समिति के सभी सदस्यों को विवरणिका फार्म भरवाया गया है साथ ही साथ बूथ में स्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को श्री फल देखर एव्म पन्ना प्रभारी को भी उनको भी सम्मान किया गया एव्म बूथ में आम जनता की बड़ी बैठक लेकर उनको केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया,जैसे-उज्वला योजना,आयुसमान कार्ड योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,नल जल योजना,आदि योजनाओं के बारे में बताया गया,व राज्य में कांग्रेस की सरकार ने गंगा जल की झूठे कसम खा कर बहुत सारे वादे करके सत्ता में आई और आज तक पूरा नही किया -जैसे-शराब बंदी, वृद्धपेंशन 1500 करना,पट्टा का वादा किया जो अभी तक नही मिला,प्रधानमंत्री आवास नही बन रहा है ,चिड़फण्ड कंपनी का पैसा अभी तक वापस नही मिला,स्मार्ट कार्ड को बंद कर दिया ,जिससे आम गरीब जनता को इलाज नही मिल पा रहा है जिससे वह दर दर भटक रहा है महिला समूह का कर्जा माफ नही हुआ है।
ऐसे बहुत सारे वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी है आज आम जनता परेशान हो गया है साथ ही बूथ में राष्ट्रपति का अभी भाषण को भी पढ़ा गया एव्म बूथ में 5 कमल के फूल बनाये गए है वह बूथ में 20 बिंदु कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी,,,
इस बूथ विस्तार कार्यक्रम में – प्रदेश कार्यसमिती सदस्य अनुसूचित जाति/पार्षद/महामन्त्री-लोकेश चौहान,शक्ति केंद्र विस्तारक- महेष्वरी गोस्वामी,ज्योति परिहार, सयोजक–शैलेंद्र सिंह,सहयोजक-रविन्द्र यादव,शंभु नाथ कुशवाहा,जितेन्द्र महंत,देवेन्द्र पाठक, त्रिपाठी जी ,मदन श्रीवास,मनकी बाई,छोटे चंद्रा, छोटे लाल, मो हुसैन,गणेश साहू,देवा, मनकी बाई,प्रतीक दत्ता,एव्म समस्त बस्ती वाले उपस्थित थे,,