ब्रेकिंग न्यूज़ कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा निजी बस मालिकों ने जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने खड़ी कर दी बस कोरबा चंपा मार्ग पर चलने से आ रही परेशानियों को लेकर निजी बस मालिकों ने जताया विरोध । कोरबा से बिलासपुर चंलने वाली बसे भी की जा रही खड़ी। सिटी बस संचालकों के मनमाने रवैये से बस मालिक है परेशान ।